सड़क को भरने के लिए डाला गया मिट्टी भारी कीचड़ में तब्दील, घंटो फंसे रहे वाहन चालक जाम में


सड़क को भरने के लिए डाला गया मिट्टी भारी कीचड़ में तब्दील, घंटो फंसे रहे वाहन चालक जाम में

 

 

 

 

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : निगम की लापरवाही से आज लोगों को घंटो सड़क के जाम में फंसना पड़ा, दरअसल सर्वमंगला पुल के पास सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे, 15 दिवस पूर्व निगम के द्वारा उन गड्ढों में मिट्टी और गिट्टी भरा गया था। लेकिन दो दिनों की हुई बरसात से गड्ढे में भरा हुआ मिट्टी पूरी तरह से बह गया, जिसे दोबारा भरने के लिए निगम द्वारा आज फिर उसमें मिट्टी डाल दिया गया मिट्टी डालने की वजह से कीचड़ और दलदल की स्थिति निर्मित हो गई, जिसमें आवाजाही के दौरान छोटी, बड़ी सभी प्रकार की गाड़ियां फंसने लगी देखते ही देखते जाम की स्थिति बन गई। पुल की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे निर्मित हो गई। इससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा. लोगों का कहना था कि सीमेंट और गिट्टी का उपयोग करने के बजाय निगम के द्वारा केवल मिट्टी का प्रयोग करने से यह सारी समस्या निर्मित हुई। जिन गड्ढों में मिट्टी डाला गया था वहां कीचड़ ही कीचड़ दिखाई दे रहा है जिसमें वाहन चालक बड़े संभल कर वाहन चलाने को मजबूर है। वहीं दुपहिया वाहन चालकों की मोटरसाइकिल स्लीप कर रही है, तो चार पहिया वाहन चालक की गाड़ियां फस रही है. अब ऐसे में लोग निगम की इस कार्यवाही को लापरवाही वाला कार्य बता रहे हैं।

बड़ी मुश्किल से खुल पाया जाम, सर्वमंगला चौकी के जवानों ने संभाला मोर्चा

अचानक से लगे जाम के बाद सर्वमंगला चौकी के जवान मौके पर तैनात रहे उन्होंने कड़ी मशक्कत के साथ वाहनों को धीरे-धीरे करके बाहर निकलवाया, जाम को खुलवाने में 2 घंटे का समय लगा इसके बाद भी गाड़ियां उसे स्थान पर धीरे-धीरे गुजर रही है पुलिस के जवानों की सक्रियता के कारण समस्या से निजात मिल सकी। शीघ्र ही उसे गड्ढे को सीमेंट और गिट्टी से भारत नहीं गया तो लेकिन आने वाले दिनों में यह समस्या बरकरार रहेगी।