बीकन स्कूल की शिक्षिका रंजना सोनी गोल्डन विंग्स बुक अवार्ड ऑफ द ईयर 2026 के लिए चयनित

कोरबा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. News: बीकन स्कूल अंग्रजी माध्यम की शिक्षिका श्रीमति रंजना सोनी का चयन गोल्डन विंग्स बुक अवार्ड ऑफ द ईयर 2026 के लिए चयनित हुई है। उनका चयन अखिल भारतीय स्तर पर हुई है। जिन्हे आगामी 17 जनवरी को पुणे महाराष्ट्र में जाने माने सिनेमा लेजेण्ड गुलसन ग्रोवर के हाथो यह सम्मान उनकी कृति’’स्पीक इग्लिस टुडे स्टेप बाय स्टेप’’ के लिए सम्मानित किया जायगा।
श्रीमति सोनी एक अध्याापिका के साथ-साथ प्रशिक्षिका ,लेखिका, आॅन आईन एजुकेटर एवं यू-ट्यूब एनफ्लूएन्शर है। उनके इस सम्मान के लिए उनके परिजन एवं विद्यालय स्टाॅफ काफी उत्साहित है। विद्यालय के प्राचार्य श्री कुरियन ने उन्हें अपनी शुभकामनाए प्रेषित की है।


