जांजगीर। जांजगीर में आरक्षक डण्डेश्वर बंजारे ने अपनी पहली पत्नी होने के बावजूद दूसरी युवती से शादी कर ली। मामला उस समय उजागर हुआ जब आरक्षक की दूसरी पत्नी अपने बच्चे के साथ पुलिस अधीक्षक (एसपी) विजय कुमार पांडेय के कार्यालय पहुंची और आपबीती सुनाई।
युवती ने बताया कि आरक्षक ने पहली पत्नी होने की जानकारी छिपाकर उससे शादी की और अब लगातार उसे परेशान कर रहा है। बच्चे के पालन-पोषण में भी उसे गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। एसपी ने पहले समझाइश देकर मामले को सुलझाने की कोशिश की और आरक्षक से बात कराई, लेकिन बात नहीं बनी।
पीड़िता की गंभीर शिकायत और कानूनी पहलुओं को देखते हुए एसपी ने तुरंत सख्त कार्रवाई करते हुए आरक्षक को निलंबित कर दिया। वर्तमान में आरक्षक रक्षित केंद्र जांजगीर में पदस्थ था। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है, जिसकी जिम्मेदारी महिला डीएसपी को सौंपी गई है। जांच पूरी होने तक वह निलंबन में रहेगा।
आरक्षक की एक पत्नी है। इसके बावजूद आरक्षक ने युवती को पहली पत्नी से तलाक होने की जानकारी देकर साथ रखा। फिर कुछ दिनों बाद भगा दिया। ऐसे में जब युवती ने थाने में दुष्कर्म की शिकायत की तो उसे जेल तक जाना पड़ा। दोनों में समझौता होने के बाद महिला फिर साथ रह रही थी। अब दोनों में फिर विवाद हुआ तो एसपी तक इसकी शिकायत पहुंची और उन्होंने उसे निलंबित कर दिया।

