कोरबा में स्टंटबाजी भारी पड़ी: रील बनाने के चक्कर में चार गिरफ्तार
भरत यादव: 7999 608 199
कोरबा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेसNews: लोकमार्ग पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाकर स्टंट करने वाले रीलबाजों के खिलाफ कोरबा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करने वाली चार स्कॉर्पियो गाड़ियों को जप्त कर लिया है और उनके चालकों को गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला ?
बीती 19 जनवरी 2026 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो में चार काले रंग की स्कॉर्पियो (क्रमांक: CG 12 BS 7298, CG 12 BL 3201, CG 12 BL 7861, और CG 12 BH 8214) बालको से आई.टी.आई चौक, कोसाबाड़ी, निहारिका और घंटाघर जैसे व्यस्त इलाकों से होते हुए महाराजा होटल तक स्टंट करते हुए जा रही थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों और वीडियो के अनुसार, इन वाहनों में सवार लोग खिड़कियों से बाहर निकलकर शोर मचा रहे थे और तेज आवाज में गाना बजाकर लोगों की जान जोखिम में डाल रहे थे।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मामला संज्ञान में आते ही वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाइन रामपुर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 56/2026, धारा 281 (BNS) और 184 (M.V. Act) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों वाहनों को जप्त किया और उनके चालकों—पवन यादव, चंद्र कुमार कर्श, रोहित पटेल और मोहम्मद सहजाद खान—को गिरफ्तार कर लिया है।
पालकों को दी गई समझाइश
पुलिस ने केवल चालकों पर कार्रवाई ही नहीं की, बल्कि वाहनों में सवार बच्चों के माता-पिता को भी थाने बुलाकर कड़ी चेतावनी दी। उन्हें यातायात नियमों का पालन करने और बच्चों की सुरक्षा के प्रति सचेत रहने की समझाइश दी गई।
पुलिस की चेतावनी
कोरबा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी स्टंट करने वालों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और सड़क पर अपनी व दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें।
