देशभक्ति के रंग में रंगा सर्वमंगला नगर: नन्हे सितारों ने बिखेरी सांस्कृतिक छटा
धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस: पार्षद रामाधार पटेल ने किया ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
भरत यादव/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. News
कोरबा /सर्वमंगला नगर: क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस महोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। देशप्रेम और उत्साह के इस संगम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और राष्ट्रीय भावना का परिचय दिया।

ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान
समारोह के मुख्य अतिथि वार्ड 62 पार्षद रामाधार पटेल ने तिरंगा फहराकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित जनसमूह ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी। पूरा विद्यालय परिसर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से गुंजायमान हो उठा।


सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
ध्वजारोहण के उपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों पर नृत्य, शिक्षाप्रद नाटक और सुरीले गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। छात्राओं के आकर्षक और मनमोहक अंदाज ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी प्रस्तुतियों में देश की एकता और अखंडता की झलक स्पष्ट दिखाई दी।
कुशल मंच संचालन
कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक भानु यादव के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों की ओर से रचना गुप्ता और साक्षी पटेल ने किया। बच्चों के आत्मविश्वास और शब्दों के चयन की सभी ने खूब सराहना की।
गणमान्य जनों की उपस्थिति
इस अवसर पर पार्षद रामाधार पटेल, वरिष्ठ नागरिक बब्बू खान शाला प्रबंधन समिति (SMC) के अध्यक्ष दिलेश्वर पटेल, मोहर गोस्वामी, वीरेंद्र यादव सहित अनेक सहयोगी और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें देश का भविष्य बताया।
शिक्षकों का मार्गदर्शन
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के हेड मास्टर राजेश कुमार साहू सहित समस्त शिक्षक स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही। इस अवसर पर नायक सर, राठौर सर, पटेल सर, भानु यादव, शिक्षिका विनीता पटेल और आरती साहू उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में मिठाई वितरण के साथ समारोह का समापन हुआ।
