बालकोनगर में धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस, राष्ट्र निर्माण और समावेशी विकास का संकल्प
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस /भरत यादव : 7999608199
कोरबा / बालको नगर : वेदांता समूह की कंपनी बालको ने बी.आर. आंबेडकर स्टेडियम में भारत का 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।

बालको के सीईओ एवं निदेशक राजेश कुमार ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। विशेष रूप से, विविधता और समावेशिता को बढ़ावा देते हुए एक ट्रांस महिला के नेतृत्व में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ की सलामी ली गई। स्थानीय 10 स्कूलों के लगभग 1,900 विद्यार्थियों ने देशभक्तिपूर्ण प्रस्तुतियां दीं। साथ ही, कंपनी के विभिन्न विभागों (पॉटलाइन, पावर, फायर सेफ्टी आदि) द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गईं। शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए 10वीं के टॉपर्स को स्वर्ण पदक व नकद राशि और 12वीं के टॉपर्स को स्वर्ण पदक व लैपटॉप प्रदान कर सम्मानित किया गया। सीईओ श्री राजेश कुमार ने राष्ट्र निर्माण में बालको की भूमिका को रेखांकित करते हुए 1 मिलियन टन विस्तार योजना और सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई। समारोह के बाद बालको अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए गए।
इस भव्य आयोजन में कर्मचारी, उनके परिजन और स्थानीय समुदाय सहित 6,000 से अधिक लोग शामिल हुए।

