कोरबा में पुल ‘कटर’ गैंग का पर्दाफाश: रशियन हॉस्टल और डेंगुरनाला ब्रिज की रेलिंग चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, कबाड़ दुकानें सील


कोरबा में पुल ‘कटर’ गैंग का पर्दाफाश: रशियन हॉस्टल और डेंगुरनाला ब्रिज की रेलिंग चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, कबाड़ दुकानें सील

 

कोरबा। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस:  रशियन हॉस्टल के पास स्थित नहर पुल और डेंगुरनाला ब्रिज से लोहे की रेलिंग काटकर चोरी किए जाने के मामलों में कोरबा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पुल कटिंग में शामिल पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इस प्रकरण में पांच आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। अब तक कुल दस आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में थाना उरगा और चौकी सीएसईबी पुलिस द्वारा की गई।
पुलिस के अनुसार 17 जनवरी 2026 की रात रशियन हॉस्टल के पास स्थित नहर पुल में लगे लोहे के रेलिंग को अज्ञात चोरों द्वारा गैस कटर से काटकर चोरी किया गया था। इस संबंध में चौकी सीएसईबी, थाना सिविल लाइन रामपुर में अपराध क्रमांक 53/2026 धारा 303(2), 112(2), 317(2)(4) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया था।
इसी प्रकार 19 जनवरी 2026 की रात डेंगुरनाला के ऊपर बने लोहे के ब्रिज को भी गैस कटर से काटकर चोरी किया गया। इस मामले में अपराध क्रमांक 87/2026 धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान दोनों घटनाओं में एक ही गिरोह की संलिप्तता सामने आई।
जांच के दौरान पुलिस ने रोहित कुमार (33), राजेश कुमार उपाध्याय (48), विक्की कुमार साह (24), मोहम्मद असलम (42) और मोहम्मद अब्दुल कादिर (19) को गिरफ्तार किया। इनके साथ दो विधि से संघर्षरत बालकों को भी अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी गैस कटर की मदद से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर चोरी करते थे और चोरी किया गया लोहा कबाड़ कारोबारियों को बेचते थे।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि इन आरोपियों की संलिप्तता कुसमुंडा, नगर निगम क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर हुई पाइप कटिंग और चोरी की घटनाओं में भी रही है। इन मामलों में अलग-अलग अपराध दर्ज कर विवेचना जारी है।
इधर अवैध कबाड़ कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने कबाड़ संचालक सियाराम अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह पुट्ठा के आड़ में अवैध रूप से कबाड़ का कारोबार संचालित कर रहा था। इसके अलावा थाना उरगा क्षेत्र में कबाड़ संचालक मदन अग्रवाल को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
कोरबा, कटघोरा और दर्री अनुभाग में नगर निगम एवं तहसीलदार की संयुक्त टीम के साथ की गई कार्रवाई में कई कबाड़ यार्ड और दुकानों को सील किया गया है। दुकानों के दस्तावेज, खरीद-बिक्री रजिस्टर और स्टॉक की जांच की जा रही है। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
वहीं थाना सिविल लाइन में दर्ज एक शिकायत के आधार पर पत्रकार को धमकाने के मामले में भी कबाड़ संचालक सियाराम अग्रवाल के खिलाफ विधिवत कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने बताया कि मामले से जुड़े अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। कोरबा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि सार्वजनिक संपत्ति से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध कबाड़ कारोबार की सूचना तत्काल पुलिस को दें।