BOLLYWOOD. मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर हाल ही में खुशियों ने दस्तक दी थी। दिसंबर 2025 में अपने दूसरे बेटे का स्वागत करने के बाद, अब इस जोड़े ने आधिकारिक तौर पर उसका नाम दुनिया को बता दिया है। बुधवार को, भारती और हर्ष ने सोशल मीडिया पर अपने छोटे बेटे की नामकरण सेरेमनी की बेहद प्यारी तस्वीरें साझा कीं, जिसमें पूरा परिवार साथ नजर आ रहा है।
भारती, हर्ष और उनके बड़े बेटे लक्ष्य (गोला) ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर किया। इन तस्वीरों में भारती ने अपने नन्हे राजकुमार को गोद में लिया हुआ है। उन्होंने कैप्शन में अपने बेटे का नाम ‘यशवीर’ लिखा और साथ ही एक लाल दिल वाला इमोजी भी बनाया। फैंस को बता दें कि इस बच्चे के जन्म से पहले ही घरवाले उसे प्यार से ‘काजू’ कहकर बुलाते थे।
क्या है ‘यशवीर’ का मतलब?
यशवीर नाम जितना सुनने में सुंदर है, इसका अर्थ भी उतना ही गहरा है। ‘यश’ का अर्थ प्रसिद्धि या गौरव होता है और ‘वीर’ का मतलब बहादुर या हीरो होता है। इस तरह यशवीर का अर्थ हुआ ‘प्रसिद्धि का नायक’। भारती और हर्ष के फैंस का कहना है कि यह नाम उनके बेटे पर बिल्कुल फिट बैठता है।
जैसे ही इस कपल ने नाम का खुलासा किया, सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। सुनील शेट्टी, करिश्मा तन्ना, रुबीना दिलाइक और गौरव गेरा जैसे बड़े सितारों ने कमेंट सेक्शन में यशवीर और उसके परिवार पर अपना प्यार बरसाया। फैंस भी छोटे ‘काजू’ यानी यशवीर की पहली झलक पाकर बेहद खुश हैं।