कोरबा। कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र से सनसनीखेज खबर निकलकर सामने आ रही है जहां एक महिला ने कथित तौर पर बीती रात अपने पति को पानी में कुछ मिलाकर पिला दिया।घटना लाटा अटल आवास की है। यहां के निवासी अरुण सिंह के साथ घटनाक्रम हुआ है जिसे आज तड़के जिला अस्पताल मरणासन्न हालत में लाया गया था और उसकी मौत हो गई। सूचना उपरांत सिविल लाइन पुलिस ने उक्त मृतक की संदेही पत्नी को हिरासत में लिया है। इसके पहले 27 जनवरी को बेटे ने मां के मंगाने पर कीटनाशक की दवा लाकर दी थी जो कीड़े मारने के नाम पर मंगाया गया था। इसके बाद कल रात को मां की हरकत संदिग्ध नजर आई जिसमें वह अपने पति को कुछ पिला रही थी लेकिन इस दौरान अपने बच्चों को कमरे से बाहर निकाल दिया था। देर रात करीब 1:30 बजे पति उल्टियां करने लगा लेकिन उसे अस्पताल लेकर पत्नी नहीं पहुंची बल्कि बच्चों द्वारा बोलने पर थोड़ी देर में ले जाएंगे कहती रही। बच्चों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर सिविल लाइन पुलिस द्वारा उक्त महिला को पति की हत्या का संदेही मानते हुए हिरासत में ले लिया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि महिला किसी आदमी से बात किया करती थी। उसके संबंध में महिला से जानकारी हासिल कर उसे हिरासत में लेने के लिए पुलिस की एक टीम रवाना हो चुकी है। प्रारंभिक तौर पर मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़ा जा रहा है वहीं दूसरी तरफ यह बात भी सामने आई है कि महिला का पति लकवाग्रस्त और टीबी का मरीज था। संभवत: उसकी बीमारी से तंग आकर रास्ते से हटाने के लिए, कथित प्रेमी के संग अपनी नई शुरुआत करने के लिए पत्नी ने यह साजिश रची हो? हालांकि पुलिस इस मामले में तहकीकात कर रही है। पुलिस की जांच पड़ताल और खुलासे के बाद ही सही तस्वीर सामने आ पाएगी। फिलहाल, घटना ने पूरे परिवार और स्थानीय निवासियों को झकझोर दिया है व शोक व्याप्त है।