कबीरधाम/कवर्धा। कबीरधाम जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम मोहगांव में महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष गंगोत्री योगी पर उनके ही सगे भाई ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी भाई ने पास रखे सब्जी काटने वाले हंसिया से ताबड़तोड़ वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना के समय गंगोत्री योगी पारिवारिक कार्यक्रम में अपने बड़े भाई नेम नाथ योगी के घर गई हुई थीं। जानकारी के अनुसार, किसी बात को लेकर नेम नाथ योगी अपनी पत्नी के साथ झगड़ा कर रहे थे। गंगोत्री ने दोनों के बीच विवाद शांत कराने की कोशिश की, लेकिन गुस्साई हालत में नेम नाथ ने उन पर अचानक हमला कर दिया। हमले में गंगोत्री योगी के सिर, चेहरे, हाथ और पीठ पर गंभीर चोटें आईं और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण वे मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ीं। शोर-शराबा सुनकर परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। परिजनों ने उन्हें तत्काल कवर्धा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटना के दूसरे दिन परिजनों की शिकायत पर पिपरिया (Mahila Congress) थाना में नेम नाथ योगी के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया गया है। पिपरिया थाना प्रभारी अमित कश्यप ने बताया कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और आरोपी के जल्द गिरफ्तार होने की संभावना है।