Bangladesh Request To India: बांग्लादेश में तख्तापलट के कई महीनों को बाद आखिरकार मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम बांग्लादेश सरकार ने भारत से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग कर दी है. बांग्लादेश ने इसके लिए भारत को चिट्ठी भी लिखी है, जिसका रिएक्शन भी भारत ने दे दिया है. भारत ने कहा है- ‘नो कमेंट’. भारतीय विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इसका खुलासा किया और कहा कि फिलहाल नई दिल्ली के पास इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं है.
एमईए के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, “हम पुष्टि करते हैं कि हमें प्रत्यर्पण अनुरोध के संबंध में आज बांग्लादेश उच्चायोग से एक वर्बल मिला है. फिलहाल हमारे पास इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं है.”
क्या बोले थे तौहीद हुसैन?
नोट वर्बल एक औपचारिक राजनयिक संचार होता है और इस पर हस्ताक्षर नहीं किए जाते. इससे पहले बांग्लादेश के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने ढाका में अपने कार्यालय से कहा कि देश ने हसीना के प्रत्यर्पण के लिए भारत के विदेश मंत्रालय को एक राजनयिक नोट भेजा है. हुसैन ने कहा, “हमने भारत सरकार को एक नोट वर्बल भेजा है, जिसमें कहा गया है कि बांग्लादेश न्यायिक प्रक्रिया के लिए शेख हसीना को वापस यहां (बांग्लादेश में) चाहता है.”