‘नागिन 3’ और ‘मधुबाला’ जैसे शो के आर्ट डायरेक्टर सुमित मिश्रा का निधन, सुसाइड की आशंका


नागिन 3 और मधुबाला जैसे शोज में बतौर आर्ट डायरेक्टर अपनी भूमिका निभाने वाले सुमित मिश्रा का निधन हो गया है. सुमित मिश्रा आर्ट डिजायनर के साथ-साथ प्रोडक्शन डिजायनर, निर्माता और पेंटर भी थे.

सुमित मिश्रा ने मणिकर्णिका फिल्म फेस्टिवल के जनक भी थी. उनके अचानक निधन से फैंस सदमे में हैं. सोशल मीडिया पर ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि वो आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे.

सोशल मीडिया पर फैंस दे रहे श्रद्धांजलि

सुमित मिश्रा के निधन की खबर आने के बाद उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. दीपक रॉय नाम के एक एक्स यूजर ने RIP लिखते हुए कहा, ”प्रोडक्शन डिजाइनर आर्ट डायरेक्टर सुमित मिश्रा का निधन”

तो वहीं इकोज ऑफ सिनेमाज नाम के एक यूजर ने लिखा, ”फिल्म निर्माता, आर्ट डायरेक्टर और पेंटर सुमित मिश्रा का निधन हो गया है. वो एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, जो अपनी कलात्मक प्रतिभा के लिए जाने जाते थे. उनकी रचनात्मक विरासत हमेशा फिल्म और कला समुदाय को प्रेरित करेगी”.

बिहार के रहने वाले थे सुमित

अमर उजाला की खबर के मुताबिक, सुमित मिश्रा बिहार के रहने वाले थे. सुमित ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी. सुमित ने साल 2016 में आई फिल्म ‘अमृता एंड आई’ को डायरेक्ट किया था. इसके 4 साल बाद उन्होंने खिड़की नाम की फिल्म बनाई और फिर साल 2022 में अगम का डायरेक्शन भी किया. सुमित मिश्रा ने आर्ट डायरेक्टर के तौर पर आहिस्ता आहिस्ता से अपने करियर की शुरुआत की थी.

इन टीवी शो से जुड़े रहे हैं सुमित मिश्रा
सुमित मिश्रा ने कई टीवी शोज के लिए बतौर आर्ट डायरेक्टर काम किया. उन्होंने अलिफ और नागिन 3 जैसे फेमस टीवी शोज के साथ-साथ मधुबाला जैसे फेमस टीवी शो के लिए भी बतौर आर्ट डायरेक्टर काम किया था. सुमित मिश्रा ने नक्काश और वेकअप इंडिया जैसे कई प्रोजेक्ट्स के लिए भी काम किया है. इसके साथ ही, सुमित मिश्रा एक पेंटर भी थे.