कन्या भोजन से लौट रही मासूम पर आवारा कुत्तों ने किया हमला, बच्ची का पैर हुआ लहूलुहान
संवाददाता: राजेश कुमार साहू, दीपका
गेवरा दीपका / एक्सप्रेस एक्सप्रेस: दीपका कॉलोनी में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है कुत्तों के झुंड से राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है कॉलोनीवासी भी भारी परेशान है। आए दिन कुत्ते के हमले से लोग जख्मी हो रहे हैं मंगलवार को नवरात्रि पर्व के अष्टमी दिवस पर दीपका कॉलोनी आजाद चौक में एक कन्या , कुत्तों के हमले का शिकार हो गई । व्यख्याता शिक्षक ईश्वरी साहू की 7 वर्षीय बेटी काव्या साहू सेंट थॉमस स्कूल में पढ़ती है । ये छात्रा मुहल्ले में कन्या भोजन से लौट रही थी, तभी अचानक कुत्तों ने उस पर झपट्टा मार दिया। हमले में बच्ची के पैर को कुत्तों ने बुरी तरह काटकर लहूलुहान कर दिया।
बच्चों की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह कुत्ते को मार-पीटकर वहां से भगाया। घायल बच्ची को तुरंत निजी डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां उसे 5 इंजेक्शन का डोज लगाने की सलाह दी गई। इलाज के बाद चिकित्सकों ने पीड़ित को घर भेज दिया।
परिजन समेत लोगों ने कहा कि दीपका में आए दिन कुत्तों के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि दीपका नगर प्रशासन व एसईसीएल प्रबंधन को इस पर ठोस कदम उठाना चाहिए। नागरिकों ने मांग की कि कुत्तों की नसबंदी ही इसका स्थायी समाधान है और इस दिशा में तुरंत कार्रवाई जरूरी है।
नगर पालिका प्रशासन को इस और संज्ञान लेना चाहिए।