बैगलेस डे : शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को दी गई व्यावहारिक कौशल की जानकारी


बैगलेस डे : शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को दी गई व्यावहारिक कौशल की जानकारी

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशानुसार राज्य के स्कूलों मे शनिवार को ”बैगलेस डे” मनाया जाता है, ”बैगलेस डे” में बच्चे बिना बस्ते के स्कूल जाते है और इस दिन स्कूलों में योग, व्यायाम, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां कराई जाती है इसी कड़ी में सर्वमंगला नगर में संचालित शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को बैगलेस डे के अवसर पर बच्चों में योगा, जुंबा डांस, खेल खेल में पढ़ना सीखना न्यूज पेपर के माध्यम से, माइक पर अपना परिचय देने सीखना, चित्रकला प्रतियोगिता थीम था माई स्कूल, कबड्डी जैसी रोचक गतिविधियां कराई गई।

स्कूल के शिक्षक भानु यादव ने बताया कि स्कूली बच्चे हर शनिवार को अब खेल-खेल में पढ़ाई कर रहे है, दरअसल स्कूली शिक्षा को रोचक, व्यवहारिक और अपने आस-पास के माहौल से जोड़ने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा यह कदम उठाया गया है।
स्कूल में इस तरह की गतिविधियों होने से विद्यार्थियों को स्कूल से जोड़े रखने में भी मदद मिलेगी. बच्चों को स्कूली शिक्षा ज्ञानवर्धक के साथ साथ मनोरंजक भी लगेगी। साथ ही स्कूल आने वाले विद्यार्थियों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। बच्चों का सर्वाधिक विकास संभव हो पाएगा।