सर्वमंगला नगर वार्ड क्रमांक 62 से सुलभ पटेल पार्षद बन वार्ड के विकास को देंगे नई गति, बीजेपी से मांगा टिकट


सर्वमंगला नगर वार्ड क्रमांक 62 से सुलभ पटेल पार्षद बन वार्ड के विकास को देंगे नई गति, बीजेपी से मांगा टिकट

कोरबा / जिले के सर्वमंगला नगर वार्ड क्रमांक 62  से शुलभ पटेल ने आगामी चुनाव में भाजपा पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी की है, सुलभ पटेल ने कहा कि अगर भाजपा पार्टी से उन्हें टिकट मिलता है तो वह जरूर जीतकर आएंगे। सुलभ पटेल का युवाओं के बीच अच्छी पकड़ है लगातार वार्ड की समस्याओं के निदान के लिए प्रयासरत रहते हैं इसके अलावा सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रियता है। इसके अलावा चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी को जीताने के लिए भरपूर मेहनत करते हैं. भाजपा पार्टी के प्रति उनकी सच्ची श्रद्धा है, लेकिन 2025 के नगरीय निकाय चुनाव में उन्होंने स्वयं चुनाव लड़ने का फैसला किया है सुलभ पटेल ने उम्मीद जताई है कि भाजपा पार्टी से टिकट मिलता है तो वह अवश्य वार्ड क्रमांक 62 में जीत दर्ज करेंगे. और सबका साथ सबका विकास की सोच लेकर पूरे वार्ड का विकास करेंगे। सुलभ पटेल के चुनाव लड़ने के फैसले को जानकर उनके समर्थको और वार्ड वासीयों में हर्ष है।

शुलभ पटेल की दावेदारी के मुख्य कारण

1 समाज में मजबूत पकड़ – वार्ड के नागरिकों और समाज के विभिन्न वर्गों के बीच उनकी लोकप्रियता और समर्थन ।

2 रोजगार दिलाने का वादा – वार्ड के बेरोजगारों को SECL में आए नई कंपनियों में रोजगार दिलाने का वादा।

3 सौंदरीकरण एवं विकास कार्य- सड़क नाली बिजली पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं में सुधार के लिए काम करेंगे.

4. पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाना

5 शासन की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वार्ड वासियों को दिलवाना।