भिलाई बाजार में चल रहे संगीतमय में श्रीमद् भागवत कथा का सुदामा चरित्र एवं चढ़ोतरी के साथ हुआ समापन 

भिलाई बाजार में चल रहे संगीतमय में श्रीमद् भागवत कथा का सुदामा चरित्र एवं चढ़ोतरी के साथ हुआ समापन

कोरबा /भिलाई बाजार – ग्राम भिलाई बाजार में में राठौर परिवार के तत्वाधान में चल रही भागवत कथा का समापन बुधवार को सुदामा चरित्र के वर्णन के साथ हुआ। कथाव्यास शुकदेव जी महराज द्वारा सुदामा चरित्र का वर्णन किए जाने पर पंडाल में उपस्थित श्रोता भाव-विभोर हो गए। कथाव्यास ने सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि मित्रता करो, तो भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी करो। सच्चा मित्र वही है, जो अपने मित्र की परेशानी को समझे और बिना बताए ही मदद कर दे। परंतु आजकल स्वार्थ की मित्रता रह गई है। जब तक स्वार्थ सिद्ध नहीं होता है, तब तक मित्रता रहती है। जब स्वार्थ पूरा हो जाता है, मित्रता खत्म हो जाती है।


उन्होंने कहा कि एक सुदामा अपनी पत्नी के कहने पर मित्र कृष्ण से मिलने द्वारकापुरी जाते हैं। जब वह महल के गेट पर पहुंच जाते हैं, तब प्रहरियों से कृष्ण को अपना मित्र बताते है और अंदर जाने की बात कहते हैं। सुदामा की यह बात सुनकर प्रहरी उपहास उड़ाते है और कहते है कि भगवान श्रीकृष्ण का मित्र एक दरिद्र व्यक्ति कैसे हो सकता है। प्रहरियों की बात सुनकर सुदामा अपने मित्र से बिना मिले ही लौटने लगते हैं। तभी एक प्रहरी महल के अंदर जाकर भगवान श्रीकृष्ण को बताता है कि महल के द्वार पर एक सुदामा नाम का दरिद्र व्यक्ति खड़ा है और अपने आप को आपका मित्र बता रहा है। द्वारपाल की बात सुनकर भगवान कृष्ण नंगे पांव ही दौड़े चले आते हैं और अपने मित्र को रोककर सुदामा को रोककर गले लगा लिया, कथा स्थल में सुदामा और श्रीकृष्ण की मन मोहक झांकी ने सब का मन मोह लिया चढ़ोतरी के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन हुआ, छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के संरक्षक पदम सिंह चंदेल, प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिंहा, जिलाध्यक्ष विपेंद्र साहू, जिला सचिव जय सिंह नेताम, भिलाई बाजार इकाई अध्यक्ष महेंद्र राठौर सहित मुख्य यजमान लखन लाल राठौर, सरोजनी राठौर नरेंद्र राठौर, महेंद्र राठौर, भरत लाल राठौर, समरु राम राठौर इस कथा के आचार्य पंडित भागवत प्रसाद पाण्डेय जी महराज थे ।