शनि मंदिर सेक्टर 6 में मनाई गई जीत की खुशी, भाजपा सांसद प्रत्याशी विजय बघेल को लड्डुओं से तौला गया 

शनि मंदिर सेक्टर 6 में मनाई गई जीत की खुशी, भाजपा सांसद प्रत्याशी विजय बघेल को लड्डुओं से तौला गया

विजय बघेल ने दुर्ग की जनता का जताया आभार

By@Aditya narayan Gopal ( Bhilai )

भिलाई / छत्तीसगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में बेहतरीन प्रदर्शन किया है भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से 10 सीट में जीत हासिल की हैं जिसमें से दुर्ग की सीट भी शामिल है जहां पर भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने शानदार जीत हासिल की है, विजय बघेल को कुल नौ लाख 56 हजार 497 मत मिले। वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के राजेंद्र साहू को पांच लाख 18 हजार 271 मत मिले। विजय बघेल चार लाख 38 हजार 226 मतों के अंतर से जीत हासिल कर लगातार दूसरी बार सांसद निर्वाचित हुए है।

बीजेपी दुर्ग प्रत्याशी विजय बघेल की जीत का जश्न शनि मंदिर सेक्टर 6 में बड़े ही शानदार तरीके से मनाया गया। उनकी जीत की खुशी में, स्थानीय समर्थकों ने उन्हें लड्डुओं से तौला। लड्डुओं की मिठास और समर्थकों के जोश ने उस पल को यादगार बना दिया। इस दौरान…

श्री बघेल ने अपने संबोधन में सभी समर्थकों का धन्यवाद किया और इस जीत को जनता की जीत बताया। उन्होंने कहा कि यह लड्डुओं का वजन उनके प्रति जनता के विश्वास और प्यार का प्रतीक है, जिसे वह कभी नहीं भूलेंगे।

एनडीए को फिर मिला बहुमत मोदी तीसरी बार लेंगे प्रधानमंत्री की शपथ

लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम सामने आ गया है 4 जून को संपन्न हुई मतगणना में एक बार फिर से देश की जनता ने एनडीए को अपना समर्थन दिया है और इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे… एनडीए गठबंधन को कुल 293 सीट प्राप्त हुए हैं इससे एनडीए को जनता का स्पष्ट जनादेश  प्राप्त हो चुका है एनडीए की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सांसद दल का नेता चुना गया है, खबर है कि आगामी 9 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ ले सकते हैं जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 11 में से 10 सीट

भाजपा ने छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है भारतीय जनता पार्टी ने यहां छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में 10 सीट अपने नाम कर लिए है, केवल एक लोकसभा सीट कोरबा कांग्रेस के खाते में गई जहां पर पूर्व सांसद एवं कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना महंत ने भाजपा की सुश्री सरोज पांडे को हराया है.