खेत में टूटकर गिरे विद्युत तार की करंट से पति-पत्नी की मौत
जांजगीर चांपा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस न्यूज़ : बलौदा थाना अंतर्गत ग्राम डोंगरी में पति-पत्नी की करंट लगने से दुखद मौत हो गई मृतक ग्राम डोंगरी निवासी फिरत राम उर्फ परदेशी (39) व पूर्णिमा पटेल (36) है. दरअसल यह घटना उसे वक्त घटी जब परदेसी और उसकी पत्नी खेत पर काम कर रहे थे लेकिन इसी बीच विद्युत प्रवाहित खेत में टूट कर गिरा हुआ था,जिसमें बिजली करंट प्रवाहित हो रही थी । और तभी पटेल दंपति खेत में काम करते समय इस तार की चपेट में आ गए और दोनों की मौत हो गई। दोपहर लगभग 3:20 बजे ग्रामीणों ने दोनों को खेत में पड़े देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी गई साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी पत्र लिखा गया है। मृत दंपति की 9 साल की एक बेटी और 5 साल का एक बेटा है। दोनों बच्चों से माता-पिता का साया उठ गया। इस घटना से गांव में मातम पसरा है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।