डबल मर्डर: मां-बेटी की हत्या, शव अलग-अलग जगह पर फेंके गए


रायपुर। एक बार फिर रायपुर में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। हत्यारे ने मां-बेटी की हत्या कर दी है। आरोपी ने सबसे पहले बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसकी मां की नस काटकर मौत की नींद सुला दी। ये घटना रायपुर से लगे खमतराई थाने क्षेत्र की है। रायपुर-बिलासपुर रोड किनारे धनेली नाले के पास लड़की की लाश मिलने के बाद दूसरे दिन महिला का भी शव मिला है।

सूचना पर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की और शव को नाले से बाहर निकाला। लड़की आसमानी रंग के कपड़े पहन रखी थी। उसकी उम्र 15 से 16 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस को मां-बेटी की हत्या किए जाने के सबूत मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
धनेली और धरसींवा पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए आसपास के लोगों पूछताछ कर रही है। इस मर्डर को लेकर इलाके में कई तरह की चर्चा हो रही है। कोई प्रेम प्रसंग का मामला कह रहा है तो कई कुछ और…। वहीं लड़की के साथ दुष्कर्म की बात सामने आ रही है। पुलिस जांच के बाद ही पूरी तरह से स्पष्ट हो सकेगा कि मामले की सच्चाई क्या है।

मां-बेटी की लाश अलग-अलग जगहों पर फेंकी – बुधवार को बेटी की लाश नाले में मिलने के बाद गुरुवार को उसकी मां हमीदा बेगम की भी लाश मिली। मां-बेटी की हत्या कर दोनों के शव को अलग-अलग जगहों पर फेंका गया है। इस मर्डर केस में किसी करीबी के हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर घंटों जांच की। फोरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वाड़ भी पहुंची। मौके से कुछ सुराग जुटाए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक, रायपुर-बिलासपुर हाईवे से लगी धनेली बस्ती में सड़क किनारे पीएम आवास में 14 साल की किशोरी और उसकी मां रहती थी। यहां बिजली का कनेक्शन भी नहीं लगा है। किशोरी पड़ोसियों के घर जाकर मोबाइल चार्ज करती थी। उसके पिता की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी है। पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि यह हत्याकांड 31 दिसंबर की रात को अंजाम दिया गया होगा। हत्यारे ने घटना को अंजाम देने के बाद शवों को अलग-अलग जगहों पर फेंका है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

बता दें इससे पहले नये साल के एक दिन पूर्व 31 दिसंबर को चंगोराभाठा में दो युवकों पर पत्थर से हमला कर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।