आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 दुरपा जर्जर, बाउंड्री वॉल भी नहीं, विभाग नहीं ले रहा संज्ञान 


आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 दुरपा जर्जर, बाउंड्री वॉल भी नहीं, विभाग नहीं ले रहा संज्ञान

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. न्यूज़ : सर्वमंगला नगर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में बाउंड्री वॉल नहीं होने से आंगनबाड़ी केंद्र आने वाले नन्हे मुन्ने बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है दरअसल आंगनबाड़ी केंद्र मुख्य मार्ग पर स्थित है मुख्य मार्ग में ट्रैक्टर, टिपर, चार पहिया एवं दो पहिया वाहनो का लगातार परिचालन रहता है बाउंड्री वॉल नहीं होने से बच्चों के पति दुर्घटना होने की आशंका रहती है काफी लंबे समय से इस आंगनवाड़ी केंद्र में बाउंड्री वाल की मांग की जा रही है. लेकिन विभाग संज्ञान नहीं ले रहा है। ऐसे में आंगनवाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों के पालक भी चिंतित हैं।

जर्जर आंगनबाडी भवन की नहीं हो रही मरम्मत

बता दे आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है जहां बच्चे बैठकर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करते हैं उस कमरे की दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारे हो गई है किचन भी पूरी तरह से जर्जर है इसके अलावा टॉयलेट पूरी तरह से धूल मिट्टी से पट चुका है. भवन को बाहर से पीला रंग चढ़ा दिया गया है लेकिन अंदर की स्थिति बेहद खराब है।