HPV वैक्सीन से जुड़ी ये बातें हर लड़की को होनी चाहिए पता
– हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, HPV वैक्सीन, सर्वाइकल कैंसर के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इसको लगवाना काफी जरुरी है।
– HPV वैक्सीन शरीर को इन खतरनाक वायरल टाइप से लड़ने की क्षमता देती है। यह वैक्सीन कैंसर बनने से पहले ही वायरल को रोक देती है।
– हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, इसको लगवाने की सही उम्र 9 से 14 साल मानी जाती है, हालांकि इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आप 14 साल के बाद इसे नहीं लगवा सकती हैं। डॉक्टर इसे लगवाने के लिए 45 साल तक की उम्र तक लगवाने की सलाह दी जाती है।
-अगर आप पहले से सेक्शुअली एक्टिव हैं और सोचती हैं कि अब इस वैक्सीन का कोई लाभ नहीं है, तो यह धारणा सही नहीं है। सेक्शुअल लाइफ शुरू हो जाने के बाद भी यह वैक्सीन फायदेमंद होती है और स्वास्थ्य सुरक्षा में अहम भूमिका निभाती है। हालांकि, बेहतर प्रभाव के लिए इसे आमतौर पर सेक्शुअल लाइफ शुरू होने से पहले लगवाने की सलाह दी जाती है, लेकिन बाद में भी इसे नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए।
– इस वैक्सीन की 2-3 डोज दी जाती है। वैक्सीन लगवाने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। वैक्सीन के साथ ही नियमित जांच भी जरुरी है। हर 1-2 साल में Pap Smear टेस्ट जरुर कराएं।
– इसके अतिरिक्त आप सेफ सेक्शुअल रिलेशन बनाएं। अनप्रोटेक्डे सेक्शुअल रिलेशन भी कई तरह की सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज का कारण बन सकते हैं।
– आपको बता दें कि, इस वैक्सीन को लगवाने के बाद कोई साइड-इफेक्ट नहीं होते हैं। कुछ महिलाओं को हल्का बुखार और हाथ में दर्द हो सकता है, हालांकि ये अपने आप ही ठीक हो जाता है। यदि आपको वैक्सीन लगवाने के बाद कोई तकलीफ महसूस होती है, तो डॉक्टर की सलाह जरुर लें।