झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू, तीन अवैध क्लिनिक सील 


झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू, तीन अवैध क्लिनिक सील

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम ससहा में झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिकों पर छापामार कार्रवाई करते हुए तीन अवैध क्लीनिकों को सील करने की कार्रवाई की गई। गांव में कोई मेडिकल दुकान की आड़ में क्लीनिक खोलकर इलाज कर रहा था तो कोई घर में ही क्लीनिक खोलकर न केवल दवाईयां बेच रहा था बल्कि मरीज को भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। इस पर शिकंजा कंसते हुए पामगढ़ एसडीएम के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने 25 सितंबर को ग्राम पंचायत ससहा में दबिश दी। इस दौरान ग्राम ससहा में मनीष याव पिता शुभउ यादव के घर में अवैध क्लीनिक संचालित हो रहा था। एक मरीज को भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। क्लीनिक से बड़ी मात्रा ऐलोपैथिक दवाईयां भरी थी। साथ ही कई अन्य मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे। इस पर क्लीनिक को सील किया गया। इसी तरह गांव में ही गौतम मेडिकल स्टोर में मनीष कश्यप मेडिकल की आड़ में क्लीनिक चला रहा था। जिसे भी टीम ने सील कर दिया। इसके अलावा गांव में ही मुकेश कोसले किराए के घर में झोलाछाप क्लीनिक संचालित करते टीम ने पकड़ा। जहां से चिकित्सकीय सामानों को जब्त किया गया।