कोरबा | करतला रेंज में घूम रहे घायल हाथी का गुरुवार को ट्रेंकुलाइज कर उपचार किया गया। उसके पेट में चोट होने से वह चल नहीं पा रहा था। बुधवार को घायल हाथी करतला में घुस गया था।जिसे देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। वन विभाग ने घायल हाथी के उपचार के लिए डॉक्टरों की टीम बुलाई थी। जंगल सफारी रायपुर से डॉ राकेश वर्मा , तमोर पिंगला अभयारण्य से अजीत पांडे और कानन पेंडारी से डॉ. पीके चंदन ने बड़मार के जंगल में पहले ट्रेंकुलाइज किया।
इससे हाथी मौके पर ही खड़ा रहा। उसके पेट में चोट आने से घाव हो गया था। इसकी सफाई की गई। डीएफओ अरविंद पीएम, एसडीओ एसके सोनी , आशीष खेलवार , रेंजर राजेश चौहान के साथ पूरी टीम दिनभर घायल हाथी के उपचार में जुटे रहे । एसडीओ सोनी ने बताया कि चार दिनों तक हाथी की निगरानी की जाएगी। अभी रेंज में 15 हाथी घूम रहे हैं। इनकी भी निगरानी की जा रही है।