नेवसा और रज़िया में विकास कार्यों का आगाज: कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने ₹55 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन


नेवसा और रज़िया में विकास कार्यों का आगाज: कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने ₹55 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

 भरत यादव – 7999 608199

कोरबा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. News’  क्षेत्र के विकास और बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, ग्राम पंचायत नेवसा और रज़िया में एनटीपीसी (NTPC) सीपत के सीएसआर (CSR) मद से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने विधिवत भूमिपूजन संपन्न किया। लगभग ₹55 लाख की लागत से होने वाले इन कार्यों से स्थानीय अधोसंरचना और शिक्षा व्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी।

शिक्षा और स्वच्छता पर जोर

योजना के अनुसार, ग्राम पंचायत नेवसा के आम बाज़ार में आरसीसी (RCC) नाली का निर्माण कराया जाएगा, जिससे क्षेत्र में जल निकासी और स्वच्छता की स्थिति में सुधार होगा। इस मौके पर भूमि पूजन करने पहुंचे कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि ग्राम पंचायत रज़िया के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण किया जाएगा। इन नए कक्षों के बनने से छात्र-छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा और स्कूलों में बैठक व्यवस्था की समस्या दूर होगी।

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति

भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल सहित जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि  मुकेश जायसवाल, पूर्व युवा आयोग सदस्य  रघुराज सिंह उईके, अध्यक्ष  कृष्णा पटेल, और सरपंच घरम सिंह कंवर उपस्थित रहे। अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और केंद्र व राज्य शासन के साथ-साथ सार्वजनिक उपक्रमों के सहयोग से विकास की गंगा जन-जन तक पहुंचाई जा रही है।
कार्यक्रम में एनटीपीसी की ओर से अधिकारी देवेंद्र कुमार,  शैलेंद्र सिंह और  मोहन कुमार ने शिरकत की। साथ ही उप सरपंच नाज़िम मोहम्मद, पूर्व उप सरपंच शिवलाल यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामवासी मौजूद रहे।