5 जून से पहले बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी तो आंदोलन, क्षेत्रीय ग्राम विकास समिति ने बिजली विभाग को सौपा पत्र


5 जून से पहले बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी तो आंदोलन, क्षेत्रीय ग्राम विकास समिति ने बिजली विभाग को सौपा पत्र

बार-बार हो रही बिजली कटौती से सर्वमंगला नगरवासी परेशान, क्षेत्रीय ग्राम विकास समिति ने मुख्य अभियंता को सौपा पत्र

कोरबा / सर्वमंगला नगर वार्ड क्रमांक 54 में बिजली की लचर व्यवस्था से ग्राम वासी बहुत परेशान है, वार्ड में लगातार बिजली की कटौती की जा रही है एक तरफ जहाँ भीषण गर्मी पड़ रही है इस बीच बिजली की कटौती से वार्ड वासी हालाकन है ऐसे में क्षेत्रीय ग्राम विकास समिति ने आज शुक्रवार को कोरबा बिजली ऑफिस पहुंचकर के डीई से मुलाकात कर बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर पत्र सौंपा है, क्षेत्रीय विकास समिति के सदस्यों ने बताया कि सर्वमंगला नगर में लगातार बिजली की कटौती की जा रही है दिन में 10 से 12 बार बिजली गुल हो जाती है, इस भीषण गर्मी में लोग बिजली की आंख मिचौली से काफ़ी परेशान है, इसके अलावा वार्ड के कई मोहल्लों में विद्युत पोल नहीं लगे हुए है जिसके कारण विद्युत तार लटक रहे हैं जिससे दुर्घटना होने की संभावना है

क्षेत्रीय ग्राम विकास समिति के लोगों ने वार्ड के लिए एक सब स्टेशन की मांग की है जिससे कि लगातार हो रही बिजली कौटौती से मोहल्ले वालों को राहत मिल सके। ग्राम विकास समिति ने कहा है कि अगर 5 जून के पहले व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी बिजली विभाग की होगी। हालांकि बिजली विभाग के मुख्य अभियंता श्री नेताम ने बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही है।