भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती प्रीति सुनील अग्रवाल का सघन जनसंपर्क
कोरबा /भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती प्रीति सुनील अग्रवाल को जनता का समर्थन मिल रहा है। महापौर प्रत्याशी श्रीमती अग्रवाल लगातार लोगों से संपर्क साध रही है अपने कार्यकर्ताओं के साथ लोगों के घर-घर दस्तक देकर उनसे वोट अपील कर रहे हैं, श्रीमती अग्रवाल ने बताया 20 सालों से यहां पर कांग्रेस भाजपा के महापौर चुन कर आए हैं लेकिन विकास के नाम पर लोगों के साथ केवल छलावा किया गया है। भाजपा एवं कांग्रेस के महापौर ने केवल अपने खजाने भरे हैं। अगर जनता मुझे महापौर चुनती है तो संपूर्ण क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई जाएगी.