कुसमुंडा खदान हादसा : पानी के तेज बहाव में बह गए अधिकारी का शव बरामद
कोरबा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस न्यूज़: शनिवार को खदान में आए जल सैलाब में बहे अधिकारी जितेन्द्र नागरकर का शव मिल गया है, एसडीआरएएफ और एन डीआरएफ की टीम के कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार सफलता मिल गई है । दरअसल शनिवार को तकरीबन तीन से चार बीच बजे के बीच भारी बारिश के दौरान एसईसीएल कुसमुंडा मेगाप्रोजेक्ट खदान में कार्यरत 6 लोग पानी के बहाव में फस गए थे । इनमें से 5 लोग सुरक्षित निकलने में सफल रहे लेकिन जितेंद्र नागरकर, सहायक प्रबन्धक माइनिंग का पैर फिसलने के कारण पानी के बहाव में बह गया था जिसे ढूंढने की कोशिश जारी थी रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आज अधिकारी का शव बरामद कर लिया गया है