उरई। कक्षा 10 के छात्र ने पिता ने पांच हजार रुपये खर्च के लिए मांगे तो पिता ने डपटते हुए कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं। इसके बाद शाम को माता-पिता एक अंत्येष्टि कार्यक्रम में ग्राम हरदोई गूजर चले गए। इसी दौरान पुत्र अभयराज ने पिता को फोन किया कि आखिरी बार उसकी मां से बात करा दें। इस पर पिता कुछ समझ पाते उससे पहले ही फोन कट गया। वापस फोन करने पर स्विच आफ मिला। अनहोनी की आशंका देख पिता रात में ही वापस लौटे तो पुत्र घर पर नहीं मिला। पुलिस को सूचना दी तो एक शव के टुकड़े रेलवे स्टेशन पर मिलने की सूचना मिली। पुलिस अभयराज के पिता को लेकर मौके पर पहुंचे तो करीब 300 मीटर दूर तक शव के टुकड़े पड़े मिले। आखिरी में भभुआ मजार के शव शव का सिर मिला तो उसकी शिनाख्त अभय राज के रूप में हुई।
कस्बा आटा निवासी वीरसिंह अहिरवार सोमवार को अपने ग्राम हरदोई गूजर एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में गए हुए थे। घर पर उनके दो बेटे अभयराज, आयुष व पुत्री महक थी। पत्नी गुड्डन उनके साथ गई थी। सोमवार की देर शाम वीरसिंह के मोबाइल पर उनके बड़े पुत्र अभयराज का फोन आया, जिसमें उसने भावुक आवाज में कहा कि मम्मी से मेरी आखिरी बार बात करा दें। इसके तुरंत बाद अभय ने फोन काट दिया।
पिता ने वापस काल की तो मोबाइल स्विच आफ मिला, जिससे उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। देर रात जब वीर सिंह पत्नी के पास वापस गांव लौटे तो पुत्र अभयराज घर पर नहीं मिला। इस पर वह तुरंत आटा थाना पहुंचे और गुमशुदगी की तहरीर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी। मोबाइल लोकेशन की जांच में अभय राज की आखिरी लोकेशन आटा रेलवे स्टेशन के पास मिली, जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन तेज कर दी गई। इसी दौरान रेलवे स्टेशन से सूचना मिली कि आटा रेलवे ट्रैक पर शव के कुछ टुकड़े पड़े हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव के टुकड़़ों को देखा तो रात में टार्च के सहारे 300 मीटर दूर भभुआ मजार के शव के टुकड़े मिले। आखिरी जब शव का सिर मिला तो पुलिस ने शव की पहचान के लिए वीरसिंह को बुलाया जिन्होंने शव की शिनाख्त अभयराज के रूप में की। अभय राज अंबेडकर इंटर कालेज इटौरा में कक्षा 10 में पढ़ता था। उसकी उम्र भी 16 वर्ष थी।
वीर सिंह अहिरवार ने बताया कि अभय राज ने सोमवार की सुबह खर्च के लिए 5 हजार रुपये मांगे थे। उस पर रुपये नहीं थे इस कारण वह नहीं दे सका। शाम को घर से निकलते समय बहन से महक से भी अभय ने कहा था कि वह रेलवे स्टेशन जा रहा है कुछ देर में आ जाएगा। अभय की मौत से पिता वीर सिंह, मां गुड्डन, छोटा भाई आयुष और बहन महक को रोता रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी अजय सिंह ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।