मां कोसगाई देवी मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़


मां कोसगाई देवी मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

 

कोरबा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस:  चैत्र नवरात्रि पर आदि शक्ति मां कोसगाई देवी दर्शन के लिए भक्तों की भीड बढने लगी है । प्रतिदिन हजारों की संख्या मे जिले के आसपास क्षेत्र के अलावा अन्य जिलों के देवी भक्त दर्शन के लिए पहुचने लगे है । नगर पंचायत छुरीकला से मात्र 10 किमी दूरी पर जंगल के पहाड़ी उपर विराजमान आदि शक्ति मां कोसगाई पहाड़ मे चैत्र नवरात्रि पर्व पर देवी दर्शन के लिए हजारों भक्तों की भीड सुबह से रात्रि तक लगातार लग रही है । कोसगाई पहाड़ मे भक्तों के लगभग 700 मनोकामना ज्योति कलश जलायें गये है । इतिहास के पन्नों को पलटने से छत्तीसगढ़ का नाम क्यों पडा छत्तीसगढ़ मे 36 गढ होने से छत्तीसगढ़ पडा जिसमें एक गढ़ कोसगाई गढ है , कोसगाई गढ़ छुरी जमींदार के अधीनस्थ था और आज भी है । जमींदार परिवार के कुल देवी है । कोसगाई देवी खुला आसमान के नीचे पहाडी के सबसे उपर विराजमान है मंदिर के उपर सफेद झंडा चढ़ाया जाता है जो देवी मां की शांति का प्रतिक है । यहां पर चैत्र और क्वांर दोनों नवरात्र पर मनोकामना ज्योति कलश जलायें जाते है तथा बारो मास देवी दर्शन के लिए दूरदराज से श्रद्वालु पहुचने लगे है वहीं समिति द्वारा भक्तों के लिए पहाड़ी उपर पेयजल भोग भंडारे की व्यवस्था किया गया है कहां जाता है जो भक्त सच्चे मन से आराधना किये जाने से सभी की मनोकामना परी होती है । नव दिनों तक चलने वाली चैत्र नवरात्र अवसर पर क्षेत्र के जस गीतों के गायक मंडलीयो द्वारा देवी जस गीतों का आयोजन किया जा रहा है ।