युकां नेता मधुसूदन दास ने कोल इंडिया के चेयरमैन पी.एम.प्रसाद को सौपा पत्र

युकां नेता मधुसूदन दास ने कोल इंडिया के चेयरमैन पी.एम.प्रसाद को सौपा पत्र

आउटसोर्सिंग कंपनी में 50% आरक्षण स्थानीय बेरोज़गारों के लिए सिविल एव कोल उठाओ के कार्यों में भी 25% आरक्षण की माँग
अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : युवा कांग्रेस कोरबा के द्वारा युवा कांग्रेस नेता मधुसूदन दास के नेतृत्व में एसईसीएल के द्वारा स्थानियों बेरोज़गारों की उपेक्षा के विरोध में कुसमुंडा,गेवरा,दीपका,SECL के प्रवास पर आये कोल इंडिया के चेयरमैन पी.एम.प्रसाद को पत्र सौपकर आउटसोर्सिंग कंपनी में आसपास के 25 किलोमीटर दायरे के स्थानीय बेरोज़गारों को नौकरी में 50आरक्षण निर्धारित करके खुली भर्ती से नौकरी दिया जाने के साथ ही साथ सिविल ठेका कार्यों में एव डियो में 25% कार्यों को आरक्षित किया जाने की माँग करते हुए पत्र सौपा ताकि स्थानीय युवाओं को रोज़गार के अवसर प्राप्त हो सके…!


इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता मधुसूदन दास ने कहा की – कुसमुंडा,गेवरा,दीपका खदान के द्वारा प्रतिवर्ष सैकडो लोगो की भर्ती ली जाती है जो या तो बाहरी होते है या फिर भुविस्थापित इसके अलावा एक तबका और होता है वो है स्थानीय युवा बेरोज़गारों का जो केवल धूल खाने ट्रकों के नीचे दबकर मरने के लिए इस क्षेत्र में पैदा हुए है इनको भी तो हक़ मिलना चाहिए इसी तारतम्यता में आज हमारे द्वारा खदानों के आस पास के 25किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्थानीय युवा बेरोज़गार भाई लोगो के भर्ती के लिए खुली भर्ती आयोजित करते हुए 50% पद एव कोयला उठान एव सिविल कार्यों में 25% आरक्षण लागू करते हुए युवाओं को रोज़गार प्रदान किया जाने की माँग को लेकर कोल इंडिया के चेयरमैन को पत्र सौपा और उचित कार्यवाही की माँग की गई….!
इस अवसर पर प्रमुखरूप से अमित कँवर,आशीष मित्तल,नीरज बंजारे,यशवर्धन सिंह और अनेक युवा कांग्रेस के साथी उपस्थित थे…!