मड़वारानी मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़, दूर दराज से पहुंच रहे श्रद्धालु
कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : नवरात्रि पर्व प्रारंभ होने के पश्चात देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है भक्तगण माता रानी के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं, कोरबा जिले के भी प्रसिद्ध मंदिर मड़वा रानी के दरबार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है । लाइन में खड़े होकर श्रद्धालुओं ने माता की पूजा अर्चना की और माता के जयकारे लगाए। मां मड़वारानी का मंदिर कोरबा-चांपा मार्ग पर ग्राम मड़वारानी की पहाड़ी पर स्थित है। यहां बड़ी संख्या में हर साल भक्त पहुंचते हैं।
वर्तमान में नवरात्रि का समय चल रहा है। यहां नवरात्रि विलंब से शुरू होती है और बुधवार को मड़वारानी में नवरात्रि का तीसरा दिन था। माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। बुधवार को श्रद्धालु सैकड़ों की संख्या में पहाड़ी रास्ते होकर मां मड़वारानी के दरबार पहुंचे। लोगों ने विधि-विधान से माता की पूजा-अर्चना की और नारियल, फूल चढ़ाकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। कोरबा से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जत्था मड़वारानी पहुंचा था। इसके अलावा यहां आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। इसमें बच्चों और युवाओ की संख्या भी अधिक है।