संकुल दुरपा में पालक- शिक्षक की मेगा बैठक आयोजित
कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस न्यूज़ : सचिव स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन नया रायपुर के आदेशानुसार एवं कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कोरबा के निर्देश पर विकासखण्ड कटघोरा के संकुल दुरपा के शासकीय हाई स्कूल में पालकों एवं शिक्षकों के बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वल व बैठक में उपस्थित पालकों व अतिथियों के स्वागत के साथ प्रारंभ हुआ। बैठक को संबोधित करते प्राचार्य श्रीमती वाय हेमलता ने कहा शासन की आज का बैठक रखने का मुख्य उद्देश्य पालकों को बच्चों के शिक्षा के प्रति जागरूक करना है। साथ ही पालकों को विद्यालय के साथ जुड़ाव रखना है. इसलिए पालकों का बच्चों व विद्यालय के प्रति लगाव आवश्यक है। शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष भीम चौहान ने कहा कि सभी पालक अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें इसके अलावा शिक्षक सभी छात्र-छात्राओं पर विशेष ध्यान देवें, स्कूल का वातावरण इस तरह से निर्माण करें कि बच्चे स्वयं ही स्कूल आने को आतुर रहे साथ ही पढ़ाये जाने वाले विषयों को भी रुचिकर बनाएं।
पालक शिक्षक मेगा बैठक में ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमती भानुमती जायसवाल, एसएमडीसी अध्यक्ष भीम चौहान,जिला अधिकारी प्रभारी ओमेश्वरी नायक, संकुल प्रभारी वाय हेमलता, संकुल समन्वयक राजेश साहू
शिक्षक एम पी देवांगन, अरूण चौधरी, अनिमां तिग्गा, विजिया ठाकुर गोरे लाल यादव,अनिल भारद्वाज, अनिता राठौर, पुष्पलता करसाल, मनहरण सिंह कंवर, पुषोत्तम दास बैरागी, कामिनी चौहान, सरोज बसंत, अशोक नायक, पुष्पलता बंजारे, तेज प्रकाश राठौर, सोमेश्वर पटेल, सहेजबी सहित पालक ज्ञान दस महंत, कुलदीप चंद्रा,रजबी बेगम, पार्वती बरेठ सहित अन्य पालक गण उपस्थित रहे।