मां सर्वमंगला के साये में सात फेरे लेंगे जोड़े, द्वितीय वर्ष भव्य सामूहिक विवाह आयोजन की तैयारियां शुरू


मां सर्वमंगला के साये में सात फेरे लेंगे जोड़े, द्वितीय वर्ष भव्य सामूहिक विवाह आयोजन की तैयारियां शुरू

सेवा का संकल्प : नमन पांडे (नन्हा) और मयंक पांडेय की पहल, जरूरतमंद परिवारों के लिए वरदान बनेगा सामूहिक विवाह समारोह

कोरबा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस:  औद्योगिक नगरी कोरबा की अधिष्ठात्री देवी मां सर्वमंगला के पावन मंदिर परिसर में इस वर्ष भी भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। दरअसल नमः सामूहिक विवाह 2026 का भव्य आयोजन शीघ्र ही किया जा रहा है। आस्था और सामाजिक उत्तरदायित्व को समर्पित यह आयोजन इस वर्ष अपने द्वितीय वर्ष सोपान (दूसरे वर्ष) में प्रवेश कर रहा है।

सेवा और समर्पण का अद्वितीय उदाहरण

आयोजन समिति के मुख्य सूत्रधार नमन पांडे (नन्हा) और मयंक पांडेय ने बताया कि इस पूरे आयोजन की प्रेरणा उन्हें मां सर्वमंगला से प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा की समाज में आज भी कई ऐसे परिवार हैं जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी संतानों का विवाह करने में असमर्थ हैं। हमारा उद्देश्य ऐसे परिवारों की मदद करना और विवाह जैसे पवित्र संस्कार को सादगी एवं सम्मान के साथ संपन्न कराना है।

पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ

विवाह की इच्छा रखने वाले इच्छुक युवक-युवती एवं उनके परिजन सर्वमंगला मंदिर परिसर में पहुंचकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। आयोजन समिति ने पारदर्शिता और सुविधा के लिए पंजीयन केंद्र मंदिर परिसर में ही स्थापित किया है। पंजीयन एवं विस्तृत जानकारी के लिए 968587802, 7067079006
नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

आयोजन की महत्ता

ज्ञात हो कि पिछले वर्ष भी इस आयोजन ने सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए थे, जिससे प्रेरित होकर इस वर्ष इसे और अधिक व्यवस्थित और भव्य रूप देने की योजना है। इस सामूहिक विवाह में न केवल आर्थिक मदद दी जाती है, बल्कि एक ही मंडप के नीचे अनेक जोड़ों का विवाह संपन्न कराकर सामाजिक समरसता का संदेश भी दिया जाता है।