नवधा रामायण में पहुचे रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया


नवधा रामायण में पहुचे रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया

ग्रामीणों को भगवान राम के आदर्शों को अपने जीवन मे आत्मसात करने प्रेरित किया

कोरबा / अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम की विशेषता ग्रामीण क्षेत्र में आज भी महत्वपूर्ण मानी जाती है, गांव में अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम का आयोजन ग्रामवासी श्रद्धा पूर्वक करते हैं भगवान श्री रामचंद्र जी की महिमा को कथा एवं गायन से मानस प्रेमी प्रस्तुत करते हैं कथा श्रवण करने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहते हैं किसी कड़ी में  करतला ब्लॉक के ग्राम घिनारा (बैगपारा) में ग्रामीणों द्वारा नवधा रामायण का आयोजन ग्राम में सुख,शान्ति, समृद्धि हेतु किया गया है। जिसमे दूरदराज से श्रद्धालु, श्रोता,मानस प्रवक्ता, मानस गायन,कीर्तन मंडलियों के द्वारा अपने कला कौशल का प्रदर्शन प्रस्तुति किया जा रहा है। पूरे ग्राम में आध्यात्मिक भक्तिमय वातावरण का माहौल है। सुबह शाम आरती पूजन में श्रद्धालुगण उत्साहपूर्वक शामिल रहते है। कार्यक्रम में रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया भी शामिल हुये उन्होंने ग्रामीण श्रद्धालुओं को भगवान राम के आदर्शों को अपने जीवन मे आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया। शेखर यादव पंचायत प्रतिनिधि ने विधायक व आगन्तुक अतिथियो का आभार अभिनन्दन किया । सभी श्रद्धालुओं हेतु प्रसद्व भण्डारे की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गई है। यज्ञाचार्य पं तोयम दुबे (रामपुर वाले) द्वारा विधिवत पूजन अर्चन किया जा रहा है।