Parle-G Price Hike: Parle-G बिस्कुल के दाम में कंपनी की तरफ से जल्द इजाफा किया जा सकता है. एक रिपोर्ट से सामने आया है कि देश की सबसे बड़ी फूड प्रोडक्ट बनाने वाली एफएमसीजी (FMCG) कंपनी पारले प्रोडक्ट्स, जनवरी 2025 से अपने प्रोडक्ट के दाम 5% तक बढ़ा सकती है. दाम बढ़ने का असर Parle-G बिस्कुट के साथ चॉकलेट, स्नैक्स और दूसरे खाने-पीने की चीजों पर भी पड़ेगा. कंपनी की तरफ से किये जाने वाले बदलाव को अगले साल जनवरी से लागू किया जा सकता है.
बिस्कुट के पैकेट का वजन भी कम हो सकता है