Maha Kumbh 2025: रहने-खाने से लेकर पार्किंग तक… कुंभ में आपका Sah’AI’yak बताएगा सबकुछ


Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में कुंभ मेला शुरू हो चुका है. पहली बार AI चैटबॉट विकसित किया है. इस चैटबॉट के जरिए आपको कुंभ से हर तरह की जानकारियां आसानी से मिल जाएगी. महाकुंभ 2025 में आने वाले लोगों की मदद के लिए एक बहुत ही खास कंप्यूटर प्रोग्राम बनाया गया है. यह प्रोग्राम लोगों को हर समय जरूरी जानकारी देता रहेगा. आइए जानते हैं Kumbh SahAIyak Chatbot के बारे में सबकुछ…

क्या है Kumbh Sah’AI’yak chatbot?