कोरबा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस: राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने किया ध्वजारोहण


कोरबा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस: राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने किया ध्वजारोहण

 भरत यादव : 7999 608 199

कोरबा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस:  देश के 77वें गणतंत्र दिवस के गौरवशाली अवसर पर ऊर्जाधानी कोरबा में मुख्य समारोह का भव्य आयोजन सीएसईबी (CSEB) फुटबॉल ग्राउंड में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने गरिमामय उपस्थिति में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।

मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन

ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का जनता के नाम जारी संदेश का वाचन किया। अपने संबोधन में उन्होंने देश की आजादी के नायकों को नमन करते हुए प्रदेश की प्रगति और जनहितकारी योजनाओं के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। समारोह में विभिन्न टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया, जिसने दर्शकों में देशभक्ति का जोश भर दिया।

वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद

समारोह में जिले के वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहे गणतंत्र दिवस समारोह में
श्रीमती संजू देवी राजपूत महापौर, नगर निगम कोरबा
श्री कुणाल दुदावत कलेक्टर, कोरबा सिद्धार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक (SP), आशुतोष पाण्डेय नगर निगम आयुक्त, श्री कुमार निशांत वनमण्डलाधिकारी (DFO), कटघोरा,श्रीमती प्रेमलता यादव डीएफओ, कोरबा

जनता में भारी उत्साह

इस राष्ट्रीय पर्व को देखने के लिए बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक, विभागीय अधिकारी और आम जनता कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रही। स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों और देशभक्ति गीतों ने समारोह में चार चांद लगा दिए। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच शांतिपूर्ण और गरिमामय ढंग से गणतंत्र दिवस का यह उत्सव संपन्न हुआ।