घंटाघर ओपन थिएटर में धूमधाम से मनाया जाएगा राज्योत्सव,पुलिस ने जारी किया डायवर्सन एडवाइजरी


घंटाघर ओपन थिएटर में धूमधाम से मनाया जाएगा राज्योत्सव,पुलिस ने जारी किया डायवर्सन एडवाइजरी

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: कोरबा जिले में कल मंगलवार यानी 5 नवंबर 2024 को ओपन एयर थियेटर में राज्य उत्सव का आयोजन किया जाना है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने रूट चार्ट तैयार किया है,

कार्यक्रम के दौरान निम्न अनुसार 14.00 बजे से डायवर्सन जारी रहेगा:–

(1) सीएसईबी चौक से आने वाले भारी वाहनों को बुधवारी चौक से डायवर्ट कर आईटीआई चौक कोसाबाडी के आगे रिसदी चौक
(2)कोसाबाडी चौक से सुभाष चौक की ओर आने वाले भारी वाहनों को कोसाबाडी चौक से आईटीआई चौक
(3) गुरु घासीदास चौक से महाराणा प्रताप चौक की ओर आने वाले वाहनों को ट्रांसपोर्ट नगर चौक की ओर परिवर्तित किया जाएगा । कार्यक्रम के दौरान शहर में भारी वाहनों का प्रवेश रात्रि 12:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा ।

पार्किंग व्यवस्था

राज्य उत्सव में शामिल होने के लिए आने वाले वाहनों के लिए मिनिमाता कॉलेज, आरपी नगर दशहरा मैदान तथा फेस वन दशहरा मैदान सुभाष चौक में पार्किंग निर्धारित की गई है ।