प्रदेश के नए राज्यपाल रमेन डेका के रायपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री ने किया स्वागत
रायपुर, 30 जुलाई 2024/ छत्तीसगढ़ के नये राज्यपाल के रूप में रमेन डेका का आज रायपुर पहुंचने पर स्वामी विवेकानंद विमानतल स्थित स्टेट हैंगर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन सहित राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों ने श्री डेका का आत्मीय स्वागत किया। ज्ञात हो कि हाल ही में राष्ट्रपति श्रीमति द्रोपदी मुर्मु द्वारा श्री रमेन डेका को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। श्री डेका असम के निवासी है।