गायत्री परिवार का एकदिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर मुकुंदपुर में संपन्न
कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस न्यूज़: अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा शाखा डिवाइन ग्रुप दिया कोरबा के द्वारा गायत्री प्रज्ञा पीठ मुकुंदपुर में व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसका संचालन दीया कोरबा जिला संयोजक विजेंद्र यादव ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ मां गायत्री के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कन्हैया लाल चौहान ने कहा भारत के हर युवा में दिव्य शक्ति भरा हुआ है इतिहास में जो भी क्रांति हुआ है वह तरुण शक्ति के द्वारा ही संभव हो सका । व्यक्तित्व निर्माण के लिए युवाओं में आत्म जागरूकता महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमें अपनी ताकत, कमजोरी और मूल्यों को समझने में सहायता करता है, सार्थक लक्ष्य निर्धारित करना और उनका पीछा करना दिशा और उद्देश्य भावना प्रदान करता है, इसके अतिरिक्त दूसरों के प्रति सहानुभूति, करुण संबंध और समझ को बढ़ावा देती है ,दिया कोरबा नारी जागरण प्रमुख कुमारी सविता दीदी ने कहा मातृशक्ति जो बड़े से बड़े दुखों को झेलते हुए भी अपने कोख से बड़े-बड़े शूरवीरों को जन्म देने वाली वीरांगना हुई है जो बंदिशो को तोड़कर नया मुकाम हासिल की तथा वह पुरुषों की बराबरी करके हर क्षेत्र में आज देश का नाम रोशन कर रही है ।
प्रमुख वक्ता जितेंद्र केवट ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाते हुए कहा कि वनों के विनाश के कारण धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है जिससे पृथ्वी पर ग्लोबल वार्मिंग एक बड़ी समस्या बनकर उभरा है इसके निदान के लिए हम सभी युवाओं को आगे आना होगा एवं हर सुख के घड़ी में जन्म दिवस, विवाह दिवस इत्यादि अविस्मरणीय अवसर पर हम एक वृक्ष लगाने का संकल्प लें तथा उनके संरक्षण की जिम्मेदारी लें।
इस कार्यशाला का आयोजन गायत्री प्रज्ञा पीठ मुकुंदपुर सेवा समिति के द्वारा संपन्न हुआ जिनमें वरिष्ठ कार्यकर्ता तीरथ राम कंवर , कमलेश कंवर , संतोष बरेठ जी , राजेश बघेल , मिथिलेश कंवर के साथ-साथ अधिक संख्या में गांव के युवाओं एवं माताओं बहनों ने हिस्सा लिया।