जिले के विभिन्न स्थानों पर मवेशियों को लगाया जा रहा रेडियम बेल्ट
कोरबा 21 जुलाई 2024/ कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. एस. पी. सिंह के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न स्थानों पर
राष्ट्रीय एवं राजकीय राजमार्ग में मवेशियों को दुर्घटना से बचाने हेतु रेडियम बेल्ट लगाया जा रहा है।
साथ ही जिले के सभी राजमार्गो में मवेशियों के जमावड़े को रोकने हेतु ग्रामीणों की बैठक लेकर मवेशियों के राजमार्गों में जमावड़े को रोकने की दिशा में सकारात्मक प्रयास करने एवं पंचायत स्तर पर ही पशुओं के व्यवस्थापन हेतु समझाईश दी जा रही है।
सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा, राहगीरों को हो रही परेशानी
शहर की सड़कों पर इन दिनों मवेशियों का जमावड़ा दिखाई दे रहा है, सड़क के बीचो-बीच मवेशियों की मौजूदगी से राहगीरों को परेशानी हो रही है आवारा मवेशियों के धमाचौकड़ी से दुर्घटना की आशंका रहती है सड़कों के अलावा मोहल्ले के गली कूचों में भी यही हालत है.