कार्यक्रम अधिकारी ने बालक संप्रेक्षण गृह का किया निरीक्षण
बच्चों से चर्चा कर केंद्र की सुविधाओं के संबंध में ली जानकारी
कोरबा 21 जुलाई 2024/कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशन में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती रेणु प्रकाश द्वारा विगत रात को कोरबा के रिस्दी चौक स्थित बालक संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा बच्चों से केंद्र की सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली गई। साथ ही भोजन, कपड़े व अन्य जरूरतों की पूर्ति के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन करते हुए नियुक्त सुरक्षा गार्ड को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने केंद्र में सभी कर्मचारियों को अपने कार्य मे किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए।