नरई बोध के ग्रामीणों ने गेवरा खदान में 3 घंटे प्रोडक्शन कराया बंद, पानी और हैवी ब्लास्टिंग की समस्या से जूझ रहे ग्रामवासी 


नरई बोध के ग्रामीणों ने गेवरा खदान में 3 घंटे प्रोडक्शन कराया बंद, पानी और हैवी ब्लास्टिंग की समस्या से जूझ रहे ग्रामवासी

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. न्यूज़ -25.04.2024

कोरबा /भिलाई बाजार – एसईसीएल प्रभावित व अधिग्रहित ग्राम नराईबोध के लोग इन दिनों पानी व हैवी ब्लास्टिंग की समस्या से जूझ रहे हैं अपनीमांग को लेकर ग्रामीणों ने कई बार एसईसीएल गेवरा प्रबंधन को अवगत कराया फिर भी एसईसीएल प्रबंधन गांव की से अनजान बने बैठे हैं,

आखिरकार परेशान होकर गुरुवार की सुबह गांव की महिलाएं बच्चे खदान में उतर कर खदान के मिट्टी खनन, कोयला खनन के काम को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक गेवरा खदान का प्रोडक्शन किया बंद कराए, एसईसीएल प्रबंधन के अधिकारी सुरेश चौधरी व एसईसीएल के अधिकारियों ने खदान में हैवी बलास्टिंग को बंद कर रीपर मशीन से खुदाई कराने की बात कही, साथ ही पानी की समस्या को दूर करने नराइबोध में शुक्रवार की सुबह से ही प्रतिदिन 5 से 6 टैंकर से पानी की भेजवने की बात कही साथ ही गांव में बंद पढ़े बोर की सफाई कर नए मशीन लगाने को बात कही, खदान से पाइप लाईन द्वारा गांव के तालाब में पानी भराव करा देने व गांव में बड़ा बोर खुदाई कराने की बात पर सहमति बनी, ग्रामीणों ने बताया कि यदि एसईसीएल अपनी बातों से मुकरेगा तो गांव वाले पुनः संपूर्ण खदान बंदी करेंगे जिसकी सम्पूर्ण ज्वाबदारी एसईसीएल गेवरा प्रबंधन की होगी..खदान बंदी में मुख्य रूप से संतोष दास, राकेश पटेल, नवीन दास, उमेंद निर्मलकर, काम जी पटेल, कांति बाई, चम्पा बाई, पूर्णिमा महंत सहित सैंकड़ों की संख्या में गांव वाले उपस्थित थे।