वार्ड क्रमांक 62 भाजपा प्रत्याशी के लिए सुनील पटेल प्रबल दावेदार 


वार्ड क्रमांक 62 भाजपा प्रत्याशी के लिए सुनील पटेल प्रबल दावेदार

कोरबा/ नगरीय निकाय चुनाव का आरक्षण होते ही चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है लगातार बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच कई नए नए दावेदार सामने आ रहे हैं इनमें कुछ दावेदारों की राजनीतिक भूमिका भी मिल रही है तो कुछ बिल्कुल नए उम्मीदवार हैं कई संभावित उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं नगर विकास के वादों के साथ कई नेता चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं इसी कड़ी में कोरबा वार्ड क्रमांक 62 सर्वमंगला नगर से भाजपा के लिए प्रबल दावेदार सुनील कुमार पटेल दिखाई दे रहे हैं भाजपा से सुनील पटेल पार्षद पद के लिए अपनी उम्मीदवारी कर रहे है। बता दे  सुनील पटेल मिलनसार और शिक्षित प्रत्याशी के रूप मैं अच्छे उम्मीदवार रहेंगे इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा English स्कूल kendriya विद्यालय से किए है B.Com और (M.Com),PGDCA,bed और पुणे से PGDM भी किया है, ये पटेल समाज से आते है और इनका पटेल समाज में मजबूत पकड़ है सुनील पटेल को पटेल समाज का स्नेह और समर्थन प्राप्त है गौरतलब रहे वार्ड क्रमांक 62 पटेल बाहुल्य क्षेत्र है, जिसका सीधा फायदा चुनाव में सुनील पटेल को होने वाला है,

अगर बीजेपी पार्टी सुनील पटेल को वार्ड क्रमांक 62 से अपना पार्षद प्रत्याशी घोषित करती है तो निश्चित रूप से सुनील जीत कर आएंगे। पार्षद बनने की चाह को लेकर पूछे गए सवाल पर सुनील पटेल ने बताया कि वार्ड क्रमांक 62 में विकास की गंगा बहाना है वार्ड में बिजली, पानी, सड़क सहित मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करना ही उनका उद्देश्य है. सुनील पटेल ने बताया कि अगर वह जनता के प्रतिनिधि बन जाते हैं तो वार्ड में बेरोजगार युवको को एसईसीएल में नियोजित ठेका कंपनियों में रोजगार दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे। इसके अलावा अनेक ऐसे बहुत सारे विकास कार्य हैं जो वार्ड में कराए जाएंगे। सुनील लंबे समय से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता है. ऐसे भी उम्मीद की जा रही है कि भाजपा उन्हें वार्ड क्रमांक 62 से अपना प्रत्याशी बनाएगी।