पाली की ओर से आ रही मारुति स्विफ्ट कार नाले में गिरी 


पाली की ओर से आ रही मारुति स्विफ्ट कार नाले में गिरी


कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : कोरबा जिले में सड़क दुर्घटना में लगातार इजाफा हो रहा है रोज कहीं ना कहीं सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है ताजा मामले में भी पाली थाना अंतर्गत पोलमी के तिलैहा श्याम चौक मे शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे के आस पास रतनपुर से पाली की ओर आ रही मारुती सिफ्ट कार तिलैहा श्याम चौक के 15 फिट नाला मे गिरा, रतनपुर से पाली की ओर आ रही मारुती स्विफ्ट कार क्रमांक CG 081728 तिलैहा के 15 फिट निचे नाला मे गिर गया जिससे आसपास के राहगीरों के द्वारा बाहर निकाला गया घटना के बाद राहगीरों के सहयोग से 112 की मदद से घायलों को पाली चिकित्सालय पहुंचाया गया बताया जा राहा है की रतनपुर से पाली की ओर जा रही मारुती स्विफ्ट कार मे चार लोग सवार थे जो तिलैहा के नाला के पास 15 फिट गड्डे मे जा गिरा जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गया घायलों को पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली मे भरती कराया चिकित्सायो ने बताया की मामूली चोटे आये है