ट्रिपल मर्डर: पति,पत्नी और मासूम बच्चे का शव घर में लहू लहान हालत में मिला, पुलिस जुटी जांच में 


ट्रिपल मर्डर : पति,पत्नी और मासूम बच्चे का शव घर में लहू लहान हालत में मिला, पुलिस जुटी जांच में

 

कोरबा/ कोरबा जिले में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फ़ैल गई है दरअसल उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुकरीचोली में गुरुवार को एक परिवार के तीन सदस्यों की हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पति-पत्नी और 2 वर्षीय मासूम के शव आज उनके घर में लहूलुहान हालत पड़े मिले है जानकारी अनुसार शरीर पर धारदार हथियार के निशान है, मृतक जयराम धोबी 27 वर्ष जो ठेकेदारी का कार्य करता था, उसके साथ उसकी पत्नी सुजाता और 2 वर्ष की मासूम बच्ची जयसीका का लाश उसके घर के अंदर मिला है घटनास्थल सूचना पाकर उरगा पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंच जांच कर रही।