रायगढ़। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर संजीव शुक्ला के निर्देशन में ंपुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग पटेल द्वारा लगातार आनलाईन ठगी के प्रकरण में पुलिस अधीक्षक सायबर अभिनव उपाध्याय को सायबर सेल में अलग से आनलाईन फ्राड सेल का गठन कर प्रकरण में सूक्ष्मता से जांच कर अखिल भारत में आरोपियों की पहचान एवं गिरफ्तार करने के निदेश दिए गए थे।
इसी तारतम्य में सायबर की टीम द्वारा लगातार ट्रेडिंग स्कैम के जटिल जाल की विभिन्न कड़ियों को सुलझाने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। थाना तमनार में दर्ज अपराध क्रमांक 187/24 धारा 318, 338, 340 एवं 66 डी आईटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। जिसकी सूक्ष्मता से पड़ताल करने पर आरोपियों की पहचान की गई, जिनका अन्य राज्य पश्चिम बंगाल में होना पाया गया। इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षक तमनार आशीर्वाद रहटगांवकर के नेतृत्व में सायबर सेल तमनार खरिसया, जूटमिल, कोतरारोड आदि थानों की संयुक्त टीम को विभिन्न प्रकरणों में आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी के लिए अन्य राज्य झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल भेजा गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए उक्त टीम को पूर्व में जामताड़ा झारखंड से दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के पश्चात पश्चिम बंगाल में भी ट्रेडिंग स्कैम को संचालित करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है।