प्रेयर के समय एक-एक कर चक्कर खाकर गिरे 23 बच्चे

बीजापुर।  शुक्रवार की देर शाम बालक आश्रम शाला भोपालपटनम में उस समय हड़कंप मच गया जब एक-एक कर बच्चे चक्कर खाकर गिरने लगे। 23 बच्चे अचानक बीमार पड़ गए, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल मे भर्ती कराया गया। डॉक्टरो नें बच्चो का इलाज शुरू किया।

डॉक्टर का कहना है कि ‘हिस्टीरिया’ की वजह से बच्चों को चक्कर आया है। फिलहाल सभी बच्चे स्वस्थ हैं। अस्पताल मे इलाज के बाद भूत-प्रेत का शक जाहिर करते हुए अधीक्षक ने बच्चों का झाड़-फूंक भी कराया है।