Homemade Cold Cream: ठंड के मौसम में तेज हवा और धूप के कारण चेहरे की त्वचा में रूखापन आना आम बात है. ऊपर से रही सही कसर प्रदूषण पूरी कर देते हैं. जिससे न सिर्फ चेहरे रूखा हो जाता है बल्कि चेहरे का ग्लो कम हो जाता है. लेकिन बाजार में मिलने वाला कोल्ड क्रीम में केमिकल मिले होने की वजह से यह त्वचा के लिए सेफ नहीं रहता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि घर पर ही सस्ता, सुरक्षित और नेचुरल कोल्ड क्रीम तैयार करके त्वचा को पोषण और ग्लो मिले, तो यह तरीका आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. यह न केवल त्वचा को मॉइश्चराइज करेगी बल्कि उसे अंदर से हाइड्रेट करती है जिससे रूखापन दूर होता है और त्वचा में प्राकृतिक चमक आती है.
घर पर कोल्ड क्रीम बनाने की जरूरी सामग्री
- विटामिन ई ऑयल- 1 टीस्पून
- नारियल तेल या बादाम तेल- 2 टीस्पून
- एलोवेरा जेल- 2 टीस्पून
- बीन्स या वॉटर बेस्ड क्रीम- 2 टीस्पून (बेस के लिए)
- गुलाबजल- 1 टीस्पून
बनाने की विधि
- एक साफ कटोरी में नारियल तेल और विटामिन ई ऑयल मिला लें.
- अब इसमें एलोवेरा जेल और गुलाबजल डालकर अच्छे से फेंटें.
- अंत में बेस क्रीम डालकर फिर से फेंटें, ताकि सभी सामग्री एकसमान मिश्रित हो जाए.
- तैयार क्रीम को एयरटाइट कंटेनर में रखें.
इसका इस्तेमाल करने से पहले जान लें जरूरी टिप्स
- इसे रोज रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं, इससे त्वचा का रूखापन दूर होता है.
- जिनकी त्वचा संवेदनशील है वो पहले अपने पैच का टेस्ट करा लें.
- तैलीय त्वचा वाले लोग तेल की मात्रा थोड़ी कम कर सकते हैं.

