SPORTS.बुलावायो में खेले गए मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को एकतरफा अंदाज में शिकस्त दी। सुपर सिक्स चरण के इस मैच में भारत ने 204 रन से जीत दर्ज कर यह साफ संकेत दे दिया हैं कि टीम टूर्नामेंट में खिताब की प्रबल दावेदार बनकर उभरी। इस जीत की बुनियाद उपकप्तान विहान मल्होत्रा के शानदार शतक और कप्तान आयुष म्हात्रे की कसी हुई गेंदबाजी ने रखी।
बता दें कि क्वीन स्पोर्ट्स क्लब में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 8 विकेट पर 353 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पारी की शुरुआत वैभव सूर्यवंशी ने आक्रामक अंदाज में की और महज 24 गेंदों में अर्धशतक जड़कर जिम्बाब्वे के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। उनकी इस तेज शुरुआत ने भारतीय पारी को मजबूत आधार दिया।
इसके बाद मौजूद जानकारी के अनुसार, विहान मल्होत्रा ने पारी को संभालते हुए जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी की हैं। उन्होंने रन गति को बनाए रखा और जरूरत पड़ने पर बड़े शॉट्स भी लगाए। मल्होत्रा 109 रन बनाकर नाबाद रहे हैं और अंत तक क्रीज पर टिके रहे। मध्यक्रम में अभिज्ञान कुंडू ने उनका अच्छा साथ निभाया और छोटी साझेदारियों से स्कोर को आगे बढ़ाया । कप्तान आयुष म्हात्रे और एरॉन जॉर्ज ने अंत में तेज रन जोड़कर जिम्बाब्वे की मुश्किलें और बढ़ा दी।
गौरतलब है कि 354 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम शुरू से ही दबाव में नजर आई हैं। शुरुआती विकेट गिरने के बाद रन रेट तेजी से बढ़ता चला गया हैं। भारतीय गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ से बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
कप्तान आयुष म्हात्रे ने गेंद से भी टीम का नेतृत्व किया और तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके हैं। नई गेंद से उदयव मोहन ने भी तीन विकेट लेकर जिम्बाब्वे की उम्मीदों पर पानी फेर दिया हैं। आर.एस. अम्बरीश ने दो विकेट लेकर बाकी बची कसर पूरी कर दी हैं। जिम्बाब्वे की ओर से लीरॉय चिवाउला ने 62 रन बनाकर कुछ देर संघर्ष किया हैं, जबकि तातेंडा चिमुगोरो ने 29 रन जोड़े हैं, लेकिन टीम 148 रन पर सिमट गई।
इस तरह भारत ने न सिर्फ बड़ा लक्ष्य खड़ा किया, बल्कि गेंदबाजी में भी पूरी तरह से अपना दबदबा बनाए रखा। यह जीत भारतीय टीम के संतुलन, गहराई और आत्मविश्वास को दर्शाती है, जो आगे के मुकाबलों में उसे और मजबूत बनाएगी।